Wednesday, April 23News That Matters

कुर्सी की खातिर जनहित के मुद्दे पर घुटने टेके गवर्नर साहब ने- जन संघर्ष मोर्चा #ucn

कुर्सी की खातिर जनहित के मुद्दे पर घुटने टेके गवर्नर साहब ने- जन संघर्ष मोर्चा #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews एक फौजी का इतना लाचार होना चिंताजनक ले.जनरल गुरमीत सिंह के राज्यपाल बनने पर को जनता थी बड़ी उम्मीद गवर्नर साहब की कार्यशैली से जनता की उम्मीदों पर हुआ कुठाराघात रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं एवं दलालों का साम्राज्य स्थापित हो गया है एवं भ्रष्टाचार/ अव्यवस्थाओं के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं तथा आमजन को न्याय नहीं मिल पा रहा है

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *