बरसात के बाद डेंगू बढ़ने का बना रहता है खतरा #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews मानसून में डेंगू व मलेरिया का खतरा न बढ़ जाए इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज उप्रेती ने कहा बरसात का मौसम शुरू हो चुका है मच्छरों के प्रजनन का भी यही उचित समय होता है डेंगू का लारवा ताजी पानी में , रुक गई पानी में पैदा होता है साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की अपने घरों के आसपास बिल्कुल भी पानी ना इकट्ठा ना होने दे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू को लेकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट