युवाओं के लिए बंपर नौकरियां, आयोग ने जारी की विज्ञप्ति
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। अभ्यर्थियों की ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन 9 अगस्त से शुरू हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है। 29 अगस्त को ही फीस जमा करने की भी अंतिम तिथि है।
अति महत्वपूर्ण निर्देश :
अभ्यर्थी अपने ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित धारित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का अंकन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्या: 79 / 2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांक 08.06.2010 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) नं० (एस ) 19532 / 2010 में मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा। आरक्षण विषयक प्रमाण पत...