जगदीश ग्रामीण की कलम से… गडूल के गांधी जी!
जगदीश ग्रामीण की कलम से
गडूल के गांधी जी!
---------------------------
आज मैं आपको मिलवाता हूं देहरादून जनपद के विकासखंड डोईवाला की क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी ग्राम पंचायत "गडूल" के इठारना गांव निवासी भगवान सिंह तोपवाल से। "इठारना गांव" नीलकंठ महादेव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यहां यूं तो पूरे वर्ष भर शिवभक्त और पर्यटक आते ही रहते हैं। लेकिन, सावन के महीने में हर सोमवार को यहां हजारों की तादाद में भक्त जन आते हैं। इस शिव मंदिर को यह भव्य रूप जिन्होंने दिया है वह हैं इसी गांव के एक कर्मयोगी भगवान सिंह तोपवाल।
भगवान सिंह ग्राम पंचायत गडूल के पूर्व प्रधान हैं। भगवान सिंह धार्मिक प्रवृत्ति के सज्जन व्यक्ति हैं। बचपन में ही उनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया था। लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक अभिभावक के रूप में अपने भाइयों की शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था की। व...