नौकरी के लिए ताली, थाली व नारेबाजी के साथ पहुंचे सचिवालय
नियुक्ति की मांग को लेकर आक्रोशित डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने निकाली रैली, किया सचिवालय घेराव।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने आज सचिवालय का घेराव किया। प्रशिक्षितों ने जूते- चप्पलों से ताली व थाली बजाकर नारेबाजी करते हुए परेड ग्राउंड से सचिवालय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद सचिवालय में शिक्षा सचिव राधिका झा से प्रशिक्षितों की वार्ता हुई। झा ने डायट प्रशिक्षितों की मांग स्वीकार करते हुए कहा कि आगामी 16 अगस्त को कोर्ट में केस की पैरवी की जाएगी। जल्द से जल्द कोर्ट में लम्बित केस को निपटाते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूरी की जाएगी।
नियुक्ति की मांग को लेकर गत 6 अगस्त से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने सरकार की बेरुखी व बार-बार दिए जा रहे झूठे आश्वाशनो और विभागीय अधिकारियों की उद...