राष्ट्र का 75वाँ स्वन्त्रता दिवस(आजादी का अमृत महोत्सव) न्यू एरा एकेडमी, कारबारी देहरादून ने धूम धाम से मनाया !
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल जी ० बी थपलियाल, सूबेदार बलवंत सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती व श्री आर ० एस रौतेला, श्रीमती व श्री बी ० एस राणा, श्री कांती सती, श्री राकेश नौटियाल , श्री जीवन अधिकारी , डॉ ० बी०पी पुरोहित, श्री एस०एस रावतजी, श्री हरीश कंडारी, ज़हीर खान, श्री संजय रावत ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि के साथ चेयरमैन संदीप रावत, निर्देशिका मोनिका रावत , बोर्ड निर्देशक नरेंद्र रावत, आर ० स नेगी , प्रधानाचार्य प्रदीप गौड़ ने ध्वजारोहण कर स्वत्रन्ता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह पूर्वक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथितियों द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गए।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि व अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए , छात्र छात्राओं व शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।