
शिमला -मनाली हाइवे पर धुंध यातायात प्रभावित, बल्हघाटी में होने लगे हादसे, एडवाइजरी जारी !
शिमला -मनाली हाइवे पर धुंध यातायात प्रभावित, बल्हघाटी में होने लगे हादसे, एडवाइजरी जारी !
धुंध के बीच वाहन चलाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि लोग बहुत ही कम दूरी तक देख पाते हैं. इस कारण हादसों की संख्या में भी इजाफा होने लग गया है. ऐसे में मंडी जिला पुलिस ने वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी करके धुंध में धीमी गति और पूरी सावधानी के साथ चलने की अपील की है.
मंडी. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही मंडी जिला की बल्हघाटी धुंध के आगोश में आनेलगी है. आलम यह है कि रोजाना रात 12 बजे के बाद बल्हघाटी में धुंध के छा जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है और यह धुंध अगले दिन सुबह 12 बजे के बाद ही छटती है. कहीं-कहीं पर तो यह धुंध इतनी ज्यादा घनी होती है कि विजिविलिटी लगभग जीरो ही हो जाती है. इस कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है.
बता दें, धुंध के बीच वाहन चलाना काफी मुश्किल होता ह...