
नहीं रहे पद्मश्री ओलंपियन मुक्केबाज कौर सिंह, सीएम मान ने जताया दुख !
पद्मश्री, अर्जुन अवॉर्ड और एशियन गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज कौर सिंह ने 74 वर्ष की आयु में बुधवार देर रात को कुरुक्षेत्र के अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज जिला संगरूर में उनके गांव खनाल खुर्द में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुक्केबाज कौर सिंह डायबिटीज बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें 2 दिन पहले पटियाला व बाद में कुरुक्षेत्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
सूबेदार कोर सिंह 1970 में भारतीय फौज में भर्ती हुए थे। जहां देश की सेवा करते उनके भीतर मुक्केबाजी के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम स्थापित करने का जज्बा पैदा हुआ। उनके इस शौक को पूरा करने के लिए कर्नल बलजीत सिंह जोहल ने अपना भरपूर सहयोग देते हुए पुणे इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग कैंप जाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। यहां से कौर सिंह ने मुक्केबाजी की ट्रेनिंग ली। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने नेशनल खेलों क...