Monday, December 23News That Matters

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पंचेश्वर बांध योजना का अब भी है इंतजार, अंतिम चरण पर है डीपीआर

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पंचेश्वर बांध योजना का अब भी है इंतजार, अंतिम चरण पर है डीपीआर

पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना नेपाल और भारत की सीमा पर महाकाली नदी पर विकसित की जाने वाली जलविद्युत परियोजना की डीपीआर अंतिम चरण पर है। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पंचेश्वर बांध परियोजना में तेजी आई। इसके बाद कई डीपीआर तैयार की गई। नेपाल के विरोध और अनसुलझे सवालों से यह परियोजना धरातल पर नहीं उतर पाई।

वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ने डीपीआर तैयार कर ली है। उम्मीद है कि जल्द ही यह योजना शुरू हो सकती है। वर्ष 1996 में नेपाल और भारत के बीच हस्ताक्षरित एकीकृत महाकाली संधि के तहत होना है। करीब 40 हजार करोड़ लागत की 6480 मेगावाट की परियोजना के तहत भारत और नेपाल में महाकाली नदी के दोनों छोर बननी है। बांध बनने से ऊर्जा जरूरतें तो पूरी होगी ही वहीं रोजगार सृजन भी होगा। डूब क्षेत्र में आने वाले लोग विस्थापन की चिंता से परेशान है। पर्यावरणविद् पहाड़ में इतने बड़े बांध का विरोध कर रहे हैं।

मुख्य बांध के लगभग 27 किमी नीचे रूपालीगाड में एक विनियमन बांध प्रस्तावित है। काली नदी के दोनों किनारों पर 240 मेगावाट क्षमता वाले दो भूमिगत बिजलीघरों बनाए जाएंगे। मुख्य बांध लगभग 11,600 हेक्टेयर क्षेत्र का जलाशय बनाया जाएगा। एक लाख 30 हजार हेक्टेयर भूमि और भारत की दो लाख 40 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं बाढ़ नियंत्रण पर कार्य होगा।

उत्तराखंड का अल्मोड़ा, चम्पावत व पिथौरागढ़ जिला भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। यह जोन पांच में आता है। भूगर्भवेत्ताओं के अनुसार बांध में 80 से 90 करोड़ घन लीटर पानी रोके जाने से अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। जिसका असर यहां के कमजोर पहाड़ पर दिखाई देगा।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *