योगी 2.0 सरकार का दूसरा बजट, जानें किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए क्या-क्या हुआ ऐलान!
योगी 2.0 सरकार का दूसरा बजट, जानें किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए क्या-क्या हुआ ऐलान!
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है. इसके अलावा रोजगार, एक्सप्रेस-वे विस्तार, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी कई घोषणाएं की.
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक का हैं. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार-2 के दूसरे आम बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा, युवा, रोजगार, एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया.
वित्त मंत्री ने शायरी के साथ की बजट भाषण की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट भाषण की शुरुआत शायराना अंदाज में की. उन्होंने कहा, ‘योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अदभूत रंगीन करेगा, आने वाली होली को.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सुधर गई कानून व्यवस्था, उद्योगों की अलख जगी यूपी बना ग्रोथ इंजन, इस सब पहली दफा समझ, फकत किनारे बैठे-बैठे लहरों से मत सवाल कर डूब के खुद गहरे पानी मे पानी का फलसफा समझ.
गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण के दौरान बताया, ‘उत्तर प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया, जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किए गए कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95,125 करोड़ रुपये से 86,728 करोड़ रुपये अधिक है.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के डार्क जोन में किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबंध को हटाने से 1 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं.
निराश्रित विधवाओं के लिए ऐलान
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु 03 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, ‘निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण अनुदान योजनान्तर्गत वर्तमान में 32 लाख 62 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है. इस हेतु वर्ष 2023 2024 के बजट में 4032 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित हैं.
यूपी के हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 12 हजार 650 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया. बजट के दौरान उन्होंने यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि 14 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. प्रदेश में स्थित सरकारी एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों / चिकित्सा विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की कुल 8528 सीटें उपलब्ध हो गई हैं. वित्त मंत्री आगे बताया कि 2022 में लगभग 300 संस्थानों में नर्सिंग / पैरामेडिकल पाठ्यक्रम प्रारम्भ हुए हैं. प्रदेश में राजकीय पैरामेडिकल कालेजों की संख्या 17 से बढ़ाकर 19 की गई, जबकि निजी क्षेत्र के स्कूलों की संख्या 287 से बढ़ाकर 351 की गई.
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट.