उत्तराखंड के चंपावत में आज हो रहे हैं. विधानसभा उपचुनाव | CM बने रहने के लिए पुष्कर सिंह धामी की जीत जरूरी |
उत्तराखंड के चंपावत में आज विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उम्मीदवार हैं. शाम पांच बजे तक यहां मतदान होगा और नतीजे 3 जून को आएंगे. सीएम बने रहने के लिए धामी का चुनाव जीतना जरूरी है.
बता दें कि फरवरी में हुए विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भारी बहुमत हासिल किया था. लेकिन चुनाव का चेहरा रहे पुष्कर धामी खटीमा से हार गए थे. इसके बाद सबको चौंकाते हुए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम पुष्कर धामी के लिए सीट खाली की थी.
पुष्कर सिंह धामी का किससे मुकाबला?
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित उम्मीदवार मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी खड़े हैं.
उत्तराखंड में 151 बूथों पर 96213 मतदान डाले जाने हैं. हालांकि खुद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका नाम खटीमा विधानसभा की वोटर लिस्ट में है.
बुजुर्ग-दिव्यांग को खास सुविधा
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए चुनाव आयोग द्वारा घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गई है. इसमें 24 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता वालंटियर्स की मदद से घर पर ही मतदान कर रहे हैं. वहीं उपचुनाव में 1406 सर्विस मतदाता ऑनलाइन मतदान करेंगे. डाक के माध्यम से आरओ कार्यालय में मत पत्र पहुंचने शुरू हो गए हैं, जिन्हें कोषागार में रखा जा रहा है. इन मत पत्रों की गरणा 3 जून को मतगणना के दिन होगी।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |