Wednesday, January 15News That Matters

जालसाजी के मास्टरमाइंड हरक ने फर्जी मां- बेटा तैयार कर हड़पी 107 बीघा भूमि – जन संघर्ष मोर्चा #ucn

जालसाजी के मास्टरमाइंड हरक ने फर्जी मां- बेटा तैयार कर हड़पी 107 बीघा भूमि – जन संघर्ष मोर्चा #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने लगाए हरक सिंह रावत पर आरोप शंकरपुर, सहसपुर की भूमि खुर्द-खुर्द का है मामला फर्जी सुशीला रानी के नाम से फर्जी हस्ताक्षरित पत्र स्वयं के नाम लिखवाया खेल की शुरुआत अप्रैल 2003 में हुई फर्जी हस्ताक्षरित आवेदन से आवेदिका की मृत्यु हो चुकी 1974 में अप्रैल 2003 में हरक ने जिलाधिकारी को दिए दाखिल खारिज कराने के निर्देश सितंबर 2002 तक प्रचलित सावित्री देवी वर्मा बनी दिसंबर 2002 में सुशीला रानी सावित्री देवी वर्मा ने सितंबर 2002 में की अपने पुत्र के नाम वसीयत दिसंबर 2002 में सुशीला रानी ने करी पावर ऑफ अटॉर्नी वीरेंद्र कंडारी के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी में सुशीला रानी भी फर्जी दर्शाया गया बेटा भी फर्जी (विकासनगर का) वीरेंद्र कंडारी ने रजिस्ट्री की दीप्ति (हरक सिंह रावत) व लक्ष्मी राणा (करीबी) के नाम इस खेल के सभी खिलाड़ी जालसाज | अन्य कई घोटालों का भी कीर्तिमान बनाया है हरक ने

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *