Friday, May 9News That Matters

चंपावत उपचुनाव के बाद सीएम धामी का चलेगा स्पेशल मिशन अभियान!

चंपावत उपचुनाव के बाद सीएम धामी का चलेगा स्पेशल मिशन अभियान!

नौकरशाही को दिया जाएगा विकास का विजन, जनता को दी जाएगी खुशहाली

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सर्वप्रथम चंपावत का उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी है | ऐसी संभावना भी है कि यह उपचुनाव सीएम धामी रिकॉर्ड तोड़ मतों से ही नहीं, बल्कि मैदान में डटे हुए अपने तीनों प्रतिद्वंद्वियों की जमानत जब्त भी संभवत: करा देंगे|जिनमें कि कांग्रेस की महिला प्रत्याशी निर्मल गहतोड़ी भी शामिल है| महत्वपूर्ण बात यह है कि इस समय पूरा भाजपा संगठन अपने पार्टी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को चंपावत उप चुनाव की रणभेरी में चुनाव ऐतिहासिक रूप से जिताने के लिए लगा हुआ है | पुष्कर सिंह धामी भी अपने विकास के लक्ष्य वाले विजन को चंपावत विधानसभा क्षेत्र की जनता के सामने ही नहीं रख रहे हैं, बल्कि समूचे उत्तराखंड राज्य को विकास का हब बनाने की दिशा में मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं |इस दिशा में सीएम धामी काफी अच्छा खासा विजन भी तैयार करके बैठे हुए हैं| वह सिर्फ चंपावत उपचुनाव संपन्न होने तथा उसे ऐतिहासिक रूप में जीतने का इंतजार कर रहे हैं |नौकरशाही की मनमानी तथा उस पर लगाम कसने के लिए पुष्कर सिंह धामी विशेष ध्यान देने के मूड में है | हालांकि उन्होंने इस दिशा में पिछले दिनों कुछ एक्शन भी लिए है, जिनका कि अच्छा रिएक्शन होकर सामने आया है | सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्य की जनता में खुशहाली लाने तथा उनको उनके अधिकार दिलाने की दिशा में भी अपनी नीति अथवा रणनीति को अमली जामा पहना चुके हैं| सिर्फ वे चंपावत उपचुनाव के अखाड़े में अपनी जीत रिकॉर्ड तोड़ मतों के अंतर से करने की चाहत लेकर अपने कार्य में मुस्तैदी के साथ लगे हुए दिखाई दे रहे हैं | बहरहाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत उपचुनाव के बाद विकास की दिशा में विशेष विकास का विजन तेजी के साथ धरातल पर कार्य करेगा, ऐसी उम्मीद प्रदेश की जनता को है |

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *