सरकारी धन के दुरुपयोग की गवाही दे रहा तहसील चौक पर बनाया गया फुट ओवर ब्रिज!
सरकारी धन के दुरुपयोग की गवाही दे रहा तहसील चौक पर बनाया गया फुट ओवर ब्रिज!
पूर्ववर्ती हरीश रावत की कांग्रेस सरकार में विधायक राजकुमार द्वारा बनवाया गया था यह फुट ओवर ब्रिज
“सफेद हाथी” बना यह फुट ओवर ब्रिज जनता की मेहनत के धन को कांग्रेस के रहमों-करम से डकार गया है?
देहरादून – सरकारी निर्माण कार्यों में अकसर सरकारी धन के दुरुपयोग होने की शिकायतें एवं समाचार सुर्खियों में आते रहे हैं| कई स्थानों पर निर्माण कार्य सिर्फ इसीलिए करवाने के मामले सामने आते रहे हैं, जो कि सिर्फ सरकारी खजाने अथवा धन की बंदरबांट अथवा दुरुपयोग वाले ही होते हैं| ऐसा ही एक सरकारी धन के दुरुपयोग का नजारा आज सरेआम देहरादून में ही अति व्यस्त चौराहे तहसील चौक पर देखने को मिल रहा है | इस तहसील चौक पर चौराहे को पैदल पार करने हेतु आम जनता के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्व की कॉन्ग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान कराया गया था| बताया जा रहा है कि जिस समय इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया था और वह कांग्रेस की हरीश रावत सरकार द्वारा जनता को समर्पित किया गया था, तब से लेकर आज तक यह फुट ओवर ब्रिज मात्र सफेद हाथी की तरह खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है| लाखों रुपए की लागत से बने फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की आखिर आवश्यकता क्या थी? यह एक बड़ा सवाल आज सामने खड़ा है | जनता को समर्पित होने वाले इस फुट ओवर ब्रिज की जनता को ही आवश्यकता नहीं है, यह आज भी देखा जा सकता है| इस फुट ओवर ब्रिज के दोनों मुख्य द्वारों पर ताले लटके हुए देखे जा सकते हैं | दुखद यह है कि आखिर सत्ता में बैठकर इस तरह के सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों किया जाता है? राजधानी देहरादून की जनता आज स्वयं इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण पर हुई अपने धन की बर्बादी का हिसाब मांग रही है |
उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |