Tuesday, January 21News That Matters

हरिद्वार यात्रा से वापस घर लौट रहे श्रद्धालु से भरी पिकअप को ट्रक ने मार दी टक्कर 12 श्रद्धालु घायल |

हरिद्वार यात्रा से वापस घर लौट रहे श्रद्धालु से भरी पिकअप को ट्रक ने मार दी टक्कर 12 श्रद्धालु घायल |

पुलिस के अनुसार पटियाला के गांव बांसड़ा खेड़ा गांव निवासी 18 श्रद्धालुओं का एक जत्था पिकअप से हेमकुंड साहिब के दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर पुलिस चौकी के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
सालियर पुलिस चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में हेमकुंड साहिब से लौट रहे 12 श्रद्धालु घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार पटियाला के गांव बांसड़ा खेड़ा गांव निवासी 18 श्रद्धालुओं का एक जत्था पिकअप से हेमकुंड साहिब के दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर पुलिस चौकी के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

टक्कर से पिकअप हाईवे पर पलट गई और चीख पुकार मच गई। हादसा होता देख राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप में सवार सभी घायलों को राहगीरों की मदद से पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने तीन की हालत चिंताजनक बताई। नौ की हालत खतरे से बाहर है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और पिकअप को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी के पास खड़ा करा दिया। साथ ही हादसे की सूचना परिजनों को दी। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पिकअप में 18 श्रद्धालु सवार थे। इनमें से 12 को चोटें आईं हैं। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर केस दर्ज किया जाएगा।

ये श्रद्धालु हुए घायल
सिमरन कौर, छिंदर कौर, गुरजीत सिंह, राधेश्याम, शिक्षा, पिंकी, सौरभ, अमित, ज्योति, बबलू, रानी और पिकअप चालक मक्खन लाल।

हाईवे पर लगा जाम
हादसा होने से सालियर पुलिस चौकी के पास हाईवे पर जाम लग गया। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी मशीन की मदद से किनारे कराकर यातायात शुरू करवाया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे पर जगह-जगह खून फैल गया।
दोनों चालकों में हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार दोनों वाहन हरिद्वार से पंजाब जा रहे थे। हरिद्वार से निकलते ही दोनों वाहन आगे-पीछे चल रहे थे। रास्ते में पिकअप और ट्रक चालक के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद हरिद्वार से ही दोनों वाहन एक-दूसरे को ओवरटेक करते आ रहे थे। सालियर पुलिस चौकी के पास पिकअप से आगे निकलने की कोशिश में हादसा हो गया।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *