बांगुर नगर पुलिस के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड हैदराबाद का 49 वर्षीय श्रीनिवास राव है। वह करीब 3-4 साल से यह धंधा कर रहा है। वह रोजाना करोड़ों रुपयों की साइबर ठगी करता था।
मुंबई पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसका सरगना मात्र 12वीं कक्षा तक पढ़ा है। हालांकि पढ़ाई में फिसड्डी, लेकिन रुपये उड़ाने के मामले में यह बादशाह है। यह खातों से एक दिन में पांच करोड़ रुपये से अधिक उड़ाने में माहिर है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का संबंध चीन से भी है।
इस गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने कोलकाता, मुंबई और विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मुंबई पुलिस के 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों के नाम और उनके फोटो का इस्तेमाल कर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।
चीन से भी संबंध
बांगुर नगर पुलिस के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड हैदराबाद का 49 वर्षीय श्रीनिवास राव है। वह करीब 3-4 साल से यह धंधा कर रहा है। वह रोजाना करोड़ों रुपयों की साइबर ठगी करता था, लेकिन पुलिस के रेडार पर नहीं आया। पुलिस ने बताया कि वह हर दिन चार-पांच करोड़ रुपये कमाता था। 12वीं तक पढ़े सरगना के 40 खातों में जमा 1.50 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिए हैं। आरोप है कि भारत में जुटाई गई रकम को आरोपी चीन भेजता था। वहां वह चीनी बैंकों में यह पैसों जमा करता था और चीनी साइबर अपराधियों के संपर्क में भी था।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए ब्यूरो रिपोर्ट