उत्तराखंड कोरोना कर्फ्यू अब 3 अगस्त तक, सब कुछ खुला बस रात को कर्फ्यू
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है यानी अब 3 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि, अब लगभग सबकुछ खुल गया है। कोरोना कर्फ्यू के नाम पर रात रात्रि कर्फ्यू ही रहेगा। आज ही प्रदेशभर के सभी सरकारी कार्यालयों को 100 प्रतिशत कर्मचारियों सहित खोलने का निर्णय भी लिया गया। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार कम तो हो रहे हैं। लेकिन, सावधानी बरतनी होगी।सरकार लगातार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर रही हैं, ऐसे में सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
राजनीतिक कार्यक्रम होंगे, कोचिंग संस्थान खुलेंगे
राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा। लेकिन, सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही आयोजन हो सकेगा। ट्रेनिंग संस्थान भी खुल सकेंगे। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले हफ्ते मॉल मल्टीप्लेक्स खोलने का निर्णय लिया था, अब सरकार ने स्पा और सैलून खोलने का भी निर्णय लिया है।