Fri. Nov 22nd, 2024

बचपन के कोच ने कोहली को दी सलाह, ‘एकेडमी आओ और अपने बेसिक्स पर काम करो’|

बचपन के कोच ने कोहली को दी सलाह, 'एकेडमी आओ और अपने बेसिक्स पर काम करो'|

बचपन के कोच ने कोहली को दी सलाह, 'एकेडमी आओ और अपने बेसिक्स पर काम करो'|

बचपन के कोच ने कोहली को दी सलाह, ‘एकेडमी आओ और अपने बेसिक्स पर काम करो’|

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
विराट कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए उनके बचपन के कोच और पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा ने उन्हें एक सलाह दी है. राजकुमार शर्मा ने कहा है कि विराट को एकेडमी में कुछ दिन के लिए आना चाहिए और अपने बेसिक्स पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘विराट को अपने बेसिक्स पर लौटने की जरूरत है. उन्हें एकेडमी में वापस आना चाहिए. मैं उससे इस बारे में बात भी करूंगा. अकेडमी में आकर उसे आत्मविश्वास मिलेगा, जिसकी अभी उसे खास जरूरत है.’

एक पोडकास्ट शो पर बातचीत करते हुए राजकुमार शर्मा ने यह भी कहा कि विराट इन दिनों बल्लेबाजी में अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं, जिसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन कुछ ज्यादा ही सावधानी बरत रहा है. अगर वह थोड़ी और स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करे जैसा कि वह अपने करियर में करता आया है, तो जल्द ही वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ जाएगा.’ राजकुमार शर्मा ने यह भी कहा कि ऐसे विकेटों पर विराट को अधिक मौके लेने की जरूरत है जैसा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने किया.

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन पिछले ढाई साल की तरह इस बार भी उनका बल्ला देर तक रन नहीं उगल पाया. मोहाली में जहां उन्हें एक बार बल्लेबाजी का मौका मिला, वहीं बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में वह सस्ते में ही एलबीडबल्यू आउट हुए. बता दें कि विराट पिछले ढाई साल से क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. इस दौरान उनका रन औसत भी काफी नीचे आ गया है.

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *