Sat. Nov 23rd, 2024

यूक्रेनियों का नामो निशान मिटाना चाहता है रूस, पुतिन पर बाइडेन का बड़ा आरोप|

यूक्रेनियों का नामो निशान मिटाना चाहता है रूस, पुतिन पर बाइडेन का बड़ा आरोप|

यूक्रेनियों का नामो निशान मिटाना चाहता है रूस, पुतिन पर बाइडेन का बड़ा आरोप|

यूक्रेनियों का नामो निशान मिटाना चाहता है रूस, पुतिन पर बाइडेन का बड़ा आरोप|

रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर बड़ा आरोप लगाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस का युद्ध ‘नरसंहार’ है, जो यूक्रेनियों का नामो निशान मिटा रहा है.

रूस ने यूक्रेन में तबाही मचाने का सिलसिला पिछले 49 दिनों से कम नहीं किया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन में रूस का युद्ध ‘नरसंहार के बराबर’ है. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर ‘यूक्रेनी होने के विचार तक को मिटाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया.

बाइडेन ने युद्ध को बताया रूस का नरसंहार

बाइडेन ने वाशिंगटन लौटने के लिए एयर फोर्स वन विमान में सवार होने से पहले आयोवा में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हां, मैंने इसे नरसंहार करार दिया है. यह साफ हो गया है कि पुतिन यूक्रेनी होने के विचार तक को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.’
आयोवा के मेनलो में एक कार्यक्रम में युद्ध के कारण ईंधन की बढ़ती कीमतों के बारे में बाइडेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि पुतिन यूक्रेन के खिलाफ नरसंहार कर रहे हैं. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई और जानकारी नहीं दी.

यूक्रेन को अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा

बाइडेन के नए आकलन के बीच न तो उन्होंने और न ही उनके प्रशासन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने या यूक्रेन को अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बाइडेन की टिप्पणियों की सराहना की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक सच्चे नेता के सच्चे शब्द, बुराई का सामना करने के लिए चीजों को उनके नाम से पुकारना जरूरी है. हम अमेरिका से अब तक मिली मदद के लिए उसके आभारी हैं. हमें रूसी अत्याचारों से निपटने के लिए और अधिक भारी हथियारों की जरूरत है.’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह तय करना वकीलों का काम है कि रूस की कार्रवाई नरसंहार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खाती है या नहीं. उन्होंने कहा, ‘रूस ने यूक्रेन में जो भयानक कृत्य किए हैं, उनसे जुड़े और सबूत सामने आ रहे हैं. हमें विनाश के बारे में और जानकारियां मिल रही हैं. वकीलों को तय करने दीजिए कि यह नरसंहार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार है या नहीं.’
गौरतलब है कि बाइडेन ने पिछले हफ्ते रूस की कार्रवाई को ‘नरसंहार’ न बताते हुए केवल ‘युद्ध अपराध’ करार दिया था. वहीं बूचा नरसंहार को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर ने पहली बार अपनी जुबान खोली है और आरोपों को खारिज करते हुए जेलेंस्की को एक और बड़ी धमकी दी है.

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed