राजस्थान के उदयपुर में टेलर की बेरहमी से हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा
राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा है. रियाज और मोहम्मद गौस ने टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि ये इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. वीडियो में दोनों पीएम मोदी को भी धमकी देते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजस्थान के उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारे कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे. टेलर की हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया. उधर, इस हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए. इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. बताया जा रहा है कि टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |