Tuesday, July 1News That Matters

असम सीएम हिमंता ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस किया, भ्रष्टाचार के लगाए थे आरोप |

असम सीएम हिमंता ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस किया, भ्रष्टाचार के लगाए थे आरोप |

मनीष सिसोदिया ने 4 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने पीपीई किट के ठेके में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि कोरोनाकाल में हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी को गलत तरीके से PPE किट के ठेके दिलाए थे.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. यह केस कामरूप के सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमंता बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.
मनीष सिसोदिया ने 4 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने पीपीई किट के ठेके में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि कोरोना काल में हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी को गलत तरीके से PPE किट के ठेके दिलाए थे.

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी को ठेका दिया.उन्होंने पीपीई किट्स के लिए ज्यादा रुपए का भुगतान कराया. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास इसके सबूत हैं.

मनीष सिसोदिया ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि असम के वर्तमान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा जो 2020 में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंन कोविड की आड़ में जमकर भ्रष्टाचार किया है. उस समय उन्होंने अपने स्वास्थ्य विभाग से पीपीई किट्स खरीदने के ठेके जारी किए.

सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमंत बिस्वा सरमा पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि जब कोई चुना हुआ मुख्यमंत्री या मंत्री अपनी पत्नी की कंपनी को या अपने बेटे के पार्टनर्स की कंपनियों को ठेके दे तो यह इस देश के कानून के तहत भ्रष्टाचार होता है. उन्होंने सवाल किया था कि बीजेपी बताए यह उसकी नजर में भ्रष्टाचार है या नहीं है. उन पर कार्रवाई होगी कि नहीं होगी. अपने मुख्यमंत्री को जेल में डालेंगे या नहीं.

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *