बुल्लावाला में जल निगम की पाइप लाइन बिछाने के कार्य से बढ़ रही ग्रामीणों की आफत #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews जिसके अंतर्गत जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सिंचाई विभाग की नहर व लोक निर्माण विभाग की सड़क को किया जा रहा क्षतिग्रस्त जल निगम द्वारा किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने वाली सिंचाई नहर को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है, किसानों का कहना है कि, इस समय धान की रोपाई का समय है, पर किसानों के खेतों तक पानी नही पहुंच पा रहा है। करोड़ों की लागत से मुख्य नहर का निर्माण तो कर दिया गया है पर उससे होकर निकलने वाली छोटी नहरों का निर्माण लंबे समय से नहीं हुआ है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट