कोरोनाकाल के बाद ऑफलाइन मोड में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा हुई तो छात्रों का पासिंग परसेंटेज घट गया।
कोरोनाकाल के बाद ऑफलाइन मोड में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा हुई तो छात्रों का पासिंग परसेंटेज घट गया।
पिछले साल सीबीएसई के 10वीं के परिणाम में देहरादून रीजन में 99.23 फीसद छात्र-छात्राएं सफल रहे थे। जबकि, इस साल 10वीं में 94.32 फीसदी छात्र सफल हुए।
कोरोनाकाल के बाद ऑफलाइन मोड में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा हुई तो छात्रों का पासिंग परसेंटेज घट गया। शिक्षकों का कहना है कि दो साल तक लगातार ऑनलाइन माध्यम से हुई पढ़ाई से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई। इसका सीधा असर इस साल पासिंग परसेंटेज पर पढ़ा है। कुल 16 रीजन में 12वीं में देहरादून रीजन 15वें और 10वीं में 12वें स्थान पर है।
पिछले साल सीबीएसई के 10वीं के परिणाम में देहरादून रीजन में 99.23 फीसद छात्र-छात्राएं सफल रहे थे। जबकि, इस साल 10वीं में 94.32 फीसदी छात्र सफल हुए। वहीं, 12वीं में पिछले साल 98.6 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। जबकि, इस साल 12वीं में सिर्फ 85.39 छात्र-छात्राएं सफल रहे। वर्ष 2021 में कोरोना के चलते बोर्ड की लिखित परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में सीबीएसई ने पुरानी और वर्तमान दोनों कक्षाओं के अंक, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के आधार पर छात्रों को नंबर दिए थे।
बिना परीक्षा के बोर्ड ने 40, 30, 30 के फार्मूले पर रिजल्ट तैयार किया था। इसमें 40 फीसदी अंक दसवीं और 30-30 फीसदी अंक 11वीं व 12वीं से लिए थे। इसके चलते देहरादून रीजन के परिणाम में साल 2021 में बीते तीन सालों के मुकाबले 15.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इस बार दो भागों में हुई बोर्ड परीक्षा में टर्म-1 के पेपर छात्रों ने ओएमआर शीट पर दिए थे। टर्म-2 में पुराने पैटर्न से परीक्षा दी थी।
पासिंग परसेंटेज में जवाहर नवोदय विद्यालय सबसे आगे
12वीं के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो देहरादून रीजन में सबसे अधिक जवाहर नवोदय विद्यालय का रहा है। इस साल 99.73 फीसदी पासिंग परसेंटेज के साथ जेएनवी पहले, 96.96 फीसदी के साथ केवि दूसरे, 96.91 फीसदी के साथ तिब्बती स्कूल (सीटीएसए) तीसरे स्थान पर रहा। रीजन के सरकारी विद्यालय 96.65 फीसदी पासिंग परसेंटेज के साथ चौथे और बोर्ड से संबद्ध अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का पासिंग परसेंटेज 72.73 फीसदी है।
सबसे कम पासिंग परसेंटेज प्राइवेट स्कूलों का 25.79 फीसदी रहा। हाईस्कूल में भी जेएनवी 99.93 पासिंग परसेंटेज के साथ पहले, 97.5 फीसदी के साथ केवि दूसरे, 97.49 फीसदी के साथ सरकारी स्कूल तीसरे, 92.92 फीसदी के साथ अटल उत्कृष्ट विद्यालय चौथे स्थान पर रहा। हाईस्कूल में भी निजी स्कूल का पासिंग परसेंटेज सबसे कम 20.69 फीसदी रहा।
100 फीसदी रहा केवि का परिणाम
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के सभी स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा। जबकि पासिंग परसेंटेज 97.32 फीसदी रहा। संभाग के 15 केंद्रीय विद्यालयों में कुल 3842 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। इनमें 3739 छात्र पास हुए। 16 स्कूलों के कुल 3927 छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा दी। इनमें से 3845 छात्र पास रहे।
केवि संभाग में 12वीं में देहरादून की सुमन ने 493 अंक हासिल कर टॉप किया। रुड़की की रक्षिता ने 490 अंक प्राप्त कर दूसरा और रुड़की की ही मानसी यादव ने 490 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। 10वीं में बनबसा की अनन्या श्रीवास्तव ने 491 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया।
देहरादून की सगुन बिष्ट दूसरे और हरिद्वार के कृष वर्मा 490 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। केवि देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों ने केवि का नाम रोशन किया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान शिक्षकों ने हरसंभव तरीके से छात्रों को पढ़ाया। केवि के 100 फीसदी रिजल्ट का श्रेय शिक्षकों और छात्रों को जाता है।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |