Friday, October 24News That Matters

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का लोकप्रिय सीरियल की एक्ट्रेस नविका कौटिया सीरियल में ( माया ) तीन दिनों से अस्वस्थ होने के चलते अस्पताल में भर्ती |

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का लोकप्रिय सीरियल की एक्ट्रेस नविका कौटिया सीरियल में ( माया ) तीन दिनों से अस्वस्थ होने के चलते अस्पताल में भर्ती |

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का लोकप्रिय सीरियल है, जो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो से कई सितारों को लोकप्रियता मिली है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस नविका कौटिया का नाम भी शामिल है। नविका इस सीरियल में माया का किरदार निभाती हैं, जिसकी हेल्थ से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। नविका कौटिया बीते तीन दिनों से अस्वस्थ होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

नविका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि वह बीते तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों का भी धन्यवाद दिया है, जो इस मुश्किल समय में अभिनेत्री का साथ दे रहे हैं। नविका ने अपने नोट में लिखा, ‘बीते तीन दिन मेरे लिए थका देने वाले और कठिन रहे हैं। मैं अपने आस-पास इतने प्यार और मदद करने वाले दोस्तों को पाकर धन्य महसूस कर रही हूं। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरी देखभाल करने के लिए शुक्रिया। साथ ही अपनी फैमिली को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्हें मैंने बहुत परेशान किया, लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा है।’ हालांकि, अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि एक्ट्रेस को क्या हुआ है।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/madhuri-dixits-maaja-ma-is-full-of-comedy-romance-and-emotions-prime-released-the-trailer/

इसके अलावा, नवीका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें अस्पताल में एक्ट्रेस के कुछ टेस्ट होते दिख रहे हैं। नवीका से अस्पातल में तारका मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी अभिनेत्री पलक सिंधवानी मिलने पहुंचीं। इस मौके की तस्वीर पलक ने सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही उन्होंने नवीका के लिए प्यार जताते हुए लिखा कि बेबी आप मेरी जिंदगी में ऐसी रोशनी भरती हैं, जो कोई नहीं कर सकता. आपने मुझे बहुत बेहतर महसूस कराया। बेस्ट सरप्राइज।
बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नविका नए चेहरों में से एक हैं। वह इस सीरीयल में डॉ. कुणाल खेरा की बहन माया का किरदार निभा रही है। हालांकि, सीरियल में उनका किरदार एक ऐसी लड़की का है, जो एक शानदार सिंगर होने का दावा करती है लेकिन सच्चाई यह है कि माया सिर्फ एक चेहरा है असल में आवाज अक्षरा की होती है और स्टेज पर माया परफॉर्म करती है।

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *