Thursday, August 7News That Matters

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के गर्जिया जोन में सैलानियों की आवाजाही फिर शुरू हो जाएगी।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के गर्जिया जोन में सैलानियों की आवाजाही फिर शुरू हो जाएगी।

15 नवंबर 2020 को कॉर्बेट पार्क का नया पर्यटन जोन गर्जिया शुरू किया गया था। एनटीसीए से अनुमति नहीं लिए जाने की वजह से डेढ़ साल बाद गर्जिया जोन को बंद कर दिया गया।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के गर्जिया जोन में सैलानियों की आवाजाही फिर शुरू हो जाएगी। इसे राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की मंजूरी मिल गई है। अब इसी पर्यटन सीजन में इस जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
15 नवंबर 2020 को कॉर्बेट पार्क का नया पर्यटन जोन गर्जिया शुरू किया गया था। एनटीसीए से अनुमति नहीं लिए जाने की वजह से डेढ़ साल बाद गर्जिया जोन को बंद कर दिया गया। जोन को खोलने के लिए पर्यटन कारोबारी आंदोलित थे। कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि कि अब एनटीसीए की ओर से गर्जिया जोन को अनुमति मिल गई है।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/in-just-a-few-minutes-service-will-start-in-these-cities-first-speed-will-be-like-this/

ऐसा है गर्जिया जोन
कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन के बफर जोन में गर्जिया जोन का निर्माण किया गया है। इस जोन को सर्पदुली रेंज और बिजरानी रेंज को जोड़कर बनाया गया है। इसमें रिंगौड़ा और फूलताल के नाम से दो चौड़ (मैदान) हैं। यहां वन्यजीवों की हलचल या विचरण को आसानी से देखा जा सकता है। इस जोन में जैव विविधता का अपार भंडार, चौड़ और पहाड़ियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।

कॉर्बेट पार्क में ये हैं पर्यटन जोन
ढिकाला
दुर्गादेवी
बिजरानी
ढेला
झिरना
पाखरो

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *