Thursday, July 3News That Matters

आठ सेकंड में दो बार फोड़ा अरुण का सिर, सामने आया रूह कंपाने वाला वीडियो|

आठ सेकंड में दो बार फोड़ा अरुण का सिर, सामने आया रूह कंपाने वाला वीडियो|

राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण उर्फ वरुण की हत्या करने वाले युवक राजपुर गांव के हैं। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो को देखकर उनकी पहचान कर ली है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई लेकिन वे घर पर नहीं मिले। उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। वायरल वीडियो में वे आठ सेकंड के भीतर ही दो बार अरुण के सिर पर ईंट से प्रहार करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्हें सड़क पर गिराकर लात और घूंसे मारे। इसके बाद सड़क से ही एक युवक ईंट उठाकर लाया और सिर में दे मारी। अगले ही क्षण उसने दूसरी बार प्रहार किया। अरुण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद हमलावर अपनी कार से फरार हो गए। एफआईआर में नामजद कराए गए अरुण के दोस्त दीपक और संजय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग पहले भोपुरा रोड पर होब्स किचन रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे थे लेकिन वह बंद था।

इस पर बिहारी ढाबे पर गाड़ी रोकी। वे उतर गए, अरुण ने थोड़ा आगे गाड़ी पार्क की। वह उतरने वाला था कि तभी एक और कार बराबर में खड़ी हुई। अरुण ने गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुला।
इस पर उसने दूसरी कार के चालक से कहा कि वह थोड़ा आगे या पीछे कर ले ताकि वह बाहर निकल पाए। इस पर चालक ने कहा कि वह नहीं हटाएगा। इसी पर कहासुनी हो गई। चालक कार से बाहर आ गए।
पीछे बैठे उसके दोस्त भी आ गए। अरुण ने कार का शीशा बंद कर लिया था लेकिन वे लोग उसकी जान लेने पर आमादा हो गए थे। उसकी मौत हो जाने के बाद ही वहां से भागे।
पुलिस ने बताया कि वे अरुण के गांव जावली के पड़ोस के गांव राजपुर के हैं। उनकी तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं।
परिजनों में गुस्सा जाम लगाया
अरुण के परिजनों में भारी गुस्सा है। उन्होंने हत्या करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टीलामोड़ थाने पर हंगामा किया और फिर 20 मिनट तक सड़क जाम की।
उधर, इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। यह राहगीरों ने बनाया था। सीओ साहिबाबाद पूनम मिश्रा का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमों को लगाया है।
दोस्तों को पुलिस की क्लीन चिट
अरुण की हत्या में उसके दोस्तों को भी नामजद कराया गया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनकी गाड़ी कब्जे में ले ली गई। उनसे कई घंटे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर उन्हें क्लीन चिट दे दी। पुलिस का कहना है कि हत्या में उनकी कोई भूमिका नजर नहीं आई।
खिलाड़ी की हत्या से शोक में डूबा जावली
अरुण के दोस्तों ने बताया कि वह कुश्ती का बेहतरीन खिलाड़ी था और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिता में भाग ले चुका था। हत्या की खबर से गांव जावली शोक में डूब गया।
भाई अनिरुद्ध ने बताया कि अरुण के मधुर व्यवहार से लोग उसके कायल हो जाते थे। बेटी अर्शी (6) और बेटे वैभव (5) के साथ मायके गई पत्नी अंजली को पति की हत्या की खबर मिली तो रो-रोकर उसका हाल-बेहाल हो गया। बुधवार को अरुण का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *