Sunday, August 3News That Matters

प्रेग्नेंसी के दौरान हो गई थी पति चिरंजीवी की मौत, लोगों के ताने सुनकर हंसने से डरती थीं मेघना |

प्रेग्नेंसी के दौरान हो गई थी पति चिरंजीवी की मौत, लोगों के ताने सुनकर हंसने से डरती थीं मेघना |

मेघना राज साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिल्मों से जितनी सुर्खियां उन्होंने बटोरी हैं, उतना ही दर्द उन्हें असल जिंदगी में झेलना पड़ा है। अभिनेत्री ने अपने जिंदगी से जुड़े मुश्किल दिनों की यादें साझा की हैं। दरअसल, मेघना और चिरंजीवी सरजा ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट करने के बाद 2018 में शादी की थी। शादी के दो साल बाद ही चिरंजीवी ने अपनी पत्नी मेघना का साथ छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मेघना ने बताया कि पति की मौत के बाद वे बिलकुल अकेली हो गई थीं। लोगों से बात करने और हंसने से भी डरने लगी थीं।

हार्ट अटैक से हुई थी चिरंजीवी की मौत
चिरंजीवी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। मेघना ने इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पति की मौत हुई तो उस समय वे प्रेग्नेंट थीं। चिरंजीवी की मौत के बाद उन्हें अकेले ही सब संभालना पड़ा। वे उन दिनों अकेले बैठकर रोती थीं। लोग उन्हें ताने देते थे। वह दौर काफी मुश्किल था।

हंसने से डरने लगी थीं मेघना
मेघना ने कहा, ‘मैं हंसना भूल गई थीं, क्योंकि अगर मैं हंसती थी तो लोग मुझे जज करते थे। लोग तरह-तरह की बाते बनाते थे कि मैं अपने पति के जाने के बाद भी इतनी खुश कैसे हूं। कई बार मैं हंसना चाहती थी, लेकिन हंस नहीं पाई, क्योंकि मैं डर जाती थी कि लोग क्या सोचेंगे। वो मुझसे पूछेंगे और ताने देंगे कि क्या तुम्हरा दुख खत्म हो गया? उस समय मैं सच में बहुत डर गई थी।

कई मतलबी लोगों से हुआ सामना
मेघना ने कहा, ‘कई लोग बहुत मतलबी भी मिले थे। उन्होंने दूसरे लोगों से कहा कि मुझसे हमदर्दी न जताए। उस समय मैं सोचती थी कि हां ठीक है, मेरे पास सब कुछ है। मेरा फैमिली बैकग्राउंड अच्छा है। मैं आरामदायक जीवन जीती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इंसान नहीं हूं। मेरा रिश्ता झूठा नहीं था। मुझे दर्द नहीं होता है। मुझे समझ नहीं आता है कि लोग कैसे इस तरह के कमेंट्स कर सकते हैं।’

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *