बोम्मई पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सिद्धारमैया की सफाई, बोले- बयान का गलत मतलब निकाला गया |
बोम्मई पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सिद्धारमैया की सफाई, बोले- बयान का गलत मतलब निकाला गया |
सिद्धारमैया ने यह भी कहा था कि 15 वें वेतन आयोग में कर्नाटक को विशेष भत्ते के रूप में 5,495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह पैसा नहीं दिया।
कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सीएम बसवराज बोम्मई पर की गई टिप्पणी पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें पिल्ला नहीं कहा। मैंने कहा कि उनमें राष्ट्रीय नेताओं के सामने बोलने का साहस होना चाहिए। राज्य की बेहतरी के लिए उन्हें संघ के नेताओं से निडर होकर बात करनी चाहिए। उन्हें बहादुर होना चाहिए और पिल्ले की तरह काम नहीं करना चाहिए।
दरअसल, सिद्धारमैया ने सीएम बोम्मई व अन्य नेताओं के प्रति आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि ये नेता पीएम नरेंद्र मोदी के सामने ‘पपी’ की तरह रहते हैं। पीएम के सामने ये सब कांपते हैं। कर्नाटक में इसी साल चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए जुबानी जंग तेज होती जा रही है।
पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का यह बयान भी इसी कड़ी में आया था। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के नेताओं की पीएम के सामने हैसियत ‘पपीज’ की तरह होती है, ये सब उनके सामने कांपते हैं। सिद्धारमैया ने यह भी कहा था कि 15 वें वेतन आयोग में कर्नाटक को विशेष भत्ते के रूप में 5,495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह पैसा नहीं दिया।
कुमारस्वामी ने की थी शाह की नाजी प्रचारक से तुलना
इससे पहले जेडीएस के नेता व कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने शाह की तुलना नाजी प्रचारक जोसेफ गोएबल्स से की थी, जो प्रोपेगेंडा करता रहता था।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |