Sat. Nov 23rd, 2024

मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने किया त्रिवेणीघाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का शिलान्यास###ucn

 

कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने किया त्रिवेणीघाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण और लकड़ी टाल का स्थानान्तरण कार्य का शिलान्यास मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर स्थित अपने आवास पर किये 213 लोगो को कुल 11 लाख 95 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित सोमेश्वर: आज कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा में त्रिवेणीघाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण और लकड़ी टाल के स्थानान्तरण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।इन दोनों ही कार्यों की कुल लागत क्रमशःरु. 89.51 लाख व रु.15.84 लाख है।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह कार्य कुल तीन भागों में बनकर पूरा होगा जिसमें स्नान हेतु घाट निर्माण,व्यू पॉइंट,कटाव रोकने हेतु सुरक्षा दीवार,कपडे बदलने हेतु कमरा, बैठने हेतु कुर्सियां, महिला एवं पुरुषों के लिए शौचालय,90 मीटर पाथ वे, अंतिम क्रिया हेतु पूजा स्थल,शवदाह गृह सहित कई अन्य कार्य किये जायेंगे। कहा कि निश्चित ही त्रिवेणीघाट के सौंदर्यीकरण व लकड़ी टाल के स्थानांतरण होने से क्षेत्रवासियों को बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही अधिकारियों को कार्य जल्द पूर्ण करने और कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने को लेकर सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की बहुत लंबे समय से त्रिवेणीघाट के निर्माण व लकड़ी टाल के स्थानांतरण की मांग थी जिसे की अब जल्द ही पूरा किया जाएगा।कहा कि स्थानीय जनता को यहां निर्माण कार्य ना होने से पूर्व में जो समस्या आती थी वह अब दूर होगी। वहीं कैबिनेट मंत्री ने सरकार की योजनाओं को सबके सामने रखा और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है। मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर स्थित अपने आवास पर किये आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित###ucn अपने सोमेश्वर प्रवास के दौरान आज कैबिनेट व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने अपने आवास में आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए।जहां कुल 213 लोगो को कुल 11 लाख 95 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि बांटी गई।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जरूरतमंदों, गरीबों, पीडितों की सहायता करना जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहती है, इसलिए जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।भाजपा सरकार जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है। इस दौरान लाभान्वित लोगों ने मंत्री रेखा आर्या और सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर तहसीलदार सोमेश्वर श्रीमती खुशबू पांडे जी,जिला मंत्री श्रीमती वंदना आर्या जी,पूर्व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती लता पंत जी,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष खड़ग सिंह नेगी जी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री शंकर मेहरा जी,जिला कार्यकारणी सदस्य श्री कैलाश बोरा जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री भूपाल मेहरा जी,पूर्व मंडल महामंत्री श्री उमेश मेहरा जी,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री महेंद्र बोरा जी,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री विनोद मेहरा जी,प्रमोद भंडारी जी,देवेंद्र जोशी जी,कुंवर बोरा जी,चंदन बोरा जी सहित विभागीय अधिकारीगण, पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय जनता उपस्थित रही!

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।

फेसबुक पर जुड़ें – https://www.facebook.com/

Uttranchal-crime-news-103104202287386/

यूट्यूब पर जुड़ें – https://www.youtube.com/

channel/UCUubNyvGVZMkg6gz-smz0Rw

इंस्टाग्राम पर जुड़े – https://www.instagram.com/

ucn_news01/

news portal- -https://uttaranchalcrimenews.com/

linked in – uttranchalcrimenews232@gmail./

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed