Saturday, August 2News That Matters

हर हफ्ते दोगुने हो रहे कोविड मामले, दिल्ली-केरल सबसे आगे, देश एक और कोरोना लहर के मुहाने पर !

नई दिल्ली. केरल, दिल्ली और कई अन्य उत्तरी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और यूपी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेज उछाल देखा गया. इसके कारण पिछले साल 22 सितंबर के बाद पहली बार भारत में दैनिक कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा पिछले दिन से 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया और 5,000 को पार कर गया. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने बुधवार को 5,335 नए कोविड मामले दर्ज किए. जिसमें केरल में मामलों की संख्या सबसे ज्यादा 1,912 थी. इसके साथ ही महाराष्ट्र (2), कर्नाटक (2), केरल (1) और पंजाब (1) से छह ताजा कोविड मौतें दर्ज की गईं.

दैनिक मामलों का सात दिनों में दोगुना होने का सिलसिला जारी है. पिछले हफ्ते (30 मार्च-5 अप्रैल) में भारत ने 26,361 नए मामले दर्ज किए थे, जो पिछले सात दिनों (13,274) में रिपोर्ट की गई संख्या से दोगुना है. पिछले सात दिनों में मौतों की कुल संख्या 48 थी, जो पिछली अवधि में 38 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं. अभी तक अस्पताल में भर्ती दर में कोई उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि राज्यों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को तैयार रखने की सलाह जारी की गई है.

 

पिछले सात दिनों में तीन गुना मामलों के साथ केरल ने इस दौरान कोविड के सबसे अधिक मामले दर्ज किए है. उसने दैनिक मामलों की संख्या में महाराष्ट्र को पीछे कर दिया. महाराष्ट्र ने इस दौरान 3,878 मामले दर्ज किए, जो पिछले हफ्ते से 54 फीसदी अधिक हैं. दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या (2,703) दर्ज की गई. जो पिछले सात दिनों के कुल 1,190 से 2.3 गुना अधिक है. गुजरात में नए मामलों की संख्या 2,298 थी. उत्तर भारत के राज्यों में कोविड तेजी से फैल रहा है. हिमाचल में पिछले सात दिनों में 1,768 मामले दर्ज किए गए, जो इसके पहले के सात दिनों के कुल 786 से 2.25 गुना अधिक हैं. हरियाणा और यूपी में भी एक हफ्ते में दैनिक मामलों की संख्या 2 गुने से ज्यादा हो गई है.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट