हरकी पौड़ी में हरिद्वार के पंडितो का कब्ज़ा………. जिसको लेकर लगातार बाहर से आये पंडितो पर अत्याचार की खबरे सुनने को मिल रही है. आज एक बिहार से आये पंडित, हरकी पौडी पर पंडितो के तांडव व गुंडागर्दी से इतना त्रासद हो गया कि अपने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने को मजबूर हो गया तथा वहां के पंडितो को गंगाजल से श्रापित कर दिया. अब भले ही चाहे पंडित की मनोकामना पूरी हो या न हो लेकिन यह दृश्य सैकड़ो लोगो ने वायरल वीडियो को देखकर पंडितो को बुरा भला कहना शुरू कर दिया.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट