Thursday, July 3News That Matters

उत्तराखंड : बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत पांच गिरफ्तार, बागेश्वर में धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

उत्तराखंड : बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत पांच गिरफ्तार, बागेश्वर में धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

बागेश्वर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/188/186/171 (जी) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस ने बागेश्वर पहुंचे बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार निवासी चकराता (देहरादून), कार्तिंक उपाध्याय निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी, नितिन दत्त निवासी मसूरी, राम कनवाल निवासी विजय राय कॉलोनी कोटद्वार (पौड़ी), भूपेंद्र कोरंगा निवासी लीती (कपकोट) को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के साथ ही 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने पत्रकारों को बताया कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पूर्व में प्रशासन को सूचना दी थी कि वह बागेश्वर आकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस क्रम में बीते 23 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अनुराधा पाल ने संगठन के महासचिव को नोटिस देकर सूचित किया था कि बागेश्वर में उप चुनाव को देखते हुए धारा 144 सीआरपीसी प्रभावी है। आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो सुसंगत धाराओं में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन उसके बाद भी यह लोग बागेश्वर पहुंच गए। एसपी ने कहा कि इनमें पंवार समेत चार लोग बाहरी जिलों के निवासी हैं।
एसपी का कहना है कि शुक्रवार को धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन पर ही कार्रवाई की गई। कहा गया है कि इन लोगों की बागनाथ मंदिर परिसर को चुनावी मैदान बनाने की मंशा थी जिससे उनकी चुनाव को प्रभावित करने की मंशा साफ जाहिर होती है। कहा कि गोपनीय सूचना मिली थी कि बॉबी पंवार अपने समर्थकों के साथ बागनाथ मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता, सभा आदि कर सकते हैं।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *