उत्तराखंड : फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर हमला, एक कर्मचारी घायल
उत्तराखंड : फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर हमला, एक कर्मचारी घायल
राजपुर रोड पर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इससे एक कर्मचारी घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले में कर अधीक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कर अधीक्षक राहुल कैंथोला ने बताया कि नगर निगम कर एवं राजस्व निरीक्षक ने फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण की रिपोर्ट तैयार की थी। इस पर शनिवार को टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। पुलिस बल के साथ मिलकर टीम ने वहां से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दिनेश गुप्ता और अंजलि गुप्ता ने टीम पर हमला कर दिया। उनके साथियों ने उपद्रव शुरू कर दिया। हमले में कर्मचारी विष्णु कुमार घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
एसओ राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कर अधीक्षक की शिकायत पर दिनेश गुप्ता और अंजलि गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर वीडियोग्राफी भी हो रही थी। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |