उत्तराखंड: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, पारा सामान्य रहने से कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत
उत्तराखंड: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, पारा सामान्य रहने से कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत
दून समेत प्रदेश में मौसम शुष्क है। पारा सामान्य से अधिक होने से कड़ाके की ठंड से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार, दून में अगले दो दिन निवेशक सम्मेलन के दौरान आसमान साफ रहेगा। चटख धूप खिलने के साथ ही तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने का अनुमान है। सुबह बेहद हल्का कोहरा छाने की भी संभावना है।
गुरुवार को उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है। अगले एक सप्ताह के भीतर सुबह-शाम ठंड में खासा इजाफा हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में अगले दो दिन वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिल सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छा सकता है। खासकर हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों में उथला कोहरा छाने के आसार हैं। तापमान सामान्य से अधिक बना रहने का अनुमान है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |