उत्तराखंड : कर्फ्यू हटने के बाद आज अदा होगी पहली जुमे की नमाज, माहौल बिगाड़ने की सोचने वालों को मिली ये चेतावनी
बनभूलपुरा के कर्फ्यू से मुक्त होने के बाद शुक्रवार को यहां पहली जुमे की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, पैरामिलट्री फोर्स और दमकल टीमों को तैनात किया गया है।
19 फरवरी को वनभूलपुरा को पूर्ण रूप से कर्फ्यू मुक्त कर दिया गया था। इसके बाद 23 फरवरी को पहली जुमे की नमाज क्षेत्र में अदा की जाएगी। इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी कर चुकी है। क्षेत्र में आइटीबीपी और एसएसबी जवानों की अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सोशल मीडिया सेल से निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अफवाहों पर कोई ध्यान न देने को कहा है।
बनभूलपुरा उपद्रव में फरार वांछित अयाज समेत चार और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब गिरफ्तार हुए उपद्रवियों की संख्या 78 हो गई है। मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक व उसका बेटा अब्दुल मोईद समेत तीन वांछित अब भी फरार हैं।
गुरुवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस की वांछित सूची में शामिल वार्ड नंबर 26 बनभूलपुरा निवासी अयाज अहमद के घर की कुर्की हो चुकी है। गुरुवार की सुबह बनभूलपुरा क्षेत्र से उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
वहीं, थाने में आगजनी और क्षेत्र में हिंसा भड़काने के आरोपित वार्ड नंबर 31 निवासी मोहम्मद समीर, वार्ड नंबर 32 निवासी जावेद कुरैशी और मोहम्मदी चौक निवासी मोहम्मद फिरोज को भी गिरफ्तार किया है। चारों आरोपितों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मलिक समेत तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |