Tuesday, December 24News That Matters

उत्तराखंड : हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दे गए बीएल संतोष, पूरी ताकत से जुटने का किया आह्वान

उत्तराखंड : हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दे गए बीएल संतोष, पूरी ताकत से जुटने का किया आह्वान

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने प्रदेश संगठन को हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए 50 दिन शेष बचे हैं। इस अवधि में उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे भाजपा की जीत के लिए पूरी ताकत के साथ जुट जाएं। समीक्षा बैठक में तय हुआ कि पार्टी के 30 कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित 10 लोगों से संपर्क साधेगी।

प्रदेश पार्टी कार्यालय में उन्होंने लोकसभा चुनाव के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी, सह प्रभारी व विस्तारकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने पार्टी के पांच प्रमुख कार्यक्रम गांव चलो अभियान, दीवार लेखन, महिला स्वयं सहायता समूह और एनजीओ संपर्क, पार्टी में ज्वाॅइनिंग और लाभार्थी संपर्क अभियान की प्रगति जानी। उन्होंने ताकीद किया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले पार्टी का हर कार्यकर्ता सभी लाभार्थियों से संपर्क साधने की पूरी कोशिश करे। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्टी का हर कार्यकर्ता एक मार्च से 3 मार्च को चलने वाले इस अभियान में 10 से 20 लाभार्थियों से संपर्क करेगा और उनके मोबाइल से डाटा नमो एप पर अपलोड करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी लाभार्थियों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर पार्टी के लिए आशीर्वाद प्राप्त करें।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार कुमार, पुनीत मित्तल, आदित्य चौहान, हेमंत द्विवेदी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पहाड़ में जिन बूथों पर मतदाता कम होंगे, वहां 10 फीसदी वोट बढ़ाने का लक्ष्य होगा, जबकि मैदानी बूथों पर 370 वोट बढ़ाए जाएंगे। पार्टी की कोशिश होगी कि पिछले चुनाव में जिन बूथों पर पार्टी दूसरे और तीसरे स्थान पर रही, उन्हें पहले व दूसरे स्थान पर लाया जाएगा।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *