उत्तराखंड : नैनीताल का होगा सुंदरीकरण, टीम ने किया निरीक्षण मूल्यांकन के लिए बनी कमेटी
अंतिम चरणों में पहुंच गए है। सुंदरीकरण किये गए स्थलों की भविष्य में भी देखरेख होती रहे, इसके लेकर स्वामित्व वाले विभागों को हेंडओवर किये जाने है। जिला प्रशासन की ओर से कार्यों के मूल्यांकन व हेंडओवर प्रक्रिया के लिए कमेटी का गठन किया है।
कमेटी ने मल्लीताल क्षेत्र में किये गए कार्यों का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। इस दौरान कुछ खामियां मिलने पर उन्हें दूर करने के निर्देश कार्यदाई संस्था व ठेकेदार को दिये गए।
गुरुवार को डीएम निर्देश पर जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, पालिका ईओ राहुल आनंद, कार्यदायी संस्था व थर्ड पार्टी अभियंता ने मल्लीताल स्थित बीएम शाह ओपन एयर थिएटर, श्रीराम सेवक सभा में किये गए निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम को बाजार क्षेत्र में रास्ते में बिछाए गए कुछ पत्थर उखड़े हुए मिले साथ ही निर्माण कार्य में अन्य खामियां भी मिली। जिस पर ईओ ने ऐसी स्थिति में कार्यों को हैंडओवर लेने में मना कर दिया जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में जो खामियां पाई गई है, उनको दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए है। कमी दुरुस्त करने के बाद संपत्ति स्वामित्व विभाग के हवाले कर दी जाएगी।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |