उत्तराखंड : देश के 52 टूरिस्ट डेस्टिनेशन में चंपावत भी होगा शामिल, आज पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
जिला मुख्यालय से लगे शिलिंगटाक स्थित चाय बागान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी चाय बागान में 1121.89 लाख रुपये लागत की पर्यटन सुविधाओं संबंधी योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे।
केंद्र सरकार के स्वदेश दर्शन 2.0 अभियान के तहत चाय बागान में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाओं का विकास किए जाने से सीमांत चंपावत जिले में न सिर्फ चाय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन विकास को भी पंख लगेंगे।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद चंपावत चाय बागान में 17 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी चंपावत सहित देशभर के 52 स्थानों पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तहत पर्यटन सुविधाओं के विकास का शुभारंभ करेंगे। शिलिंगटाक चाय बागान में पूर्वाह्न 11 बजे से होने वाले समारोह में महिला सशक्तीकरण मंत्री व चंपावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या शामिल होंगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की वर्चुअली उपस्थिति रहेगी।
शिलिंगटाक चाय बागान में ध्यान व योग कुटीर का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा कैफेटेरिया, ग्लास ब्रिज के निर्माण के साथ ही पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाएं यहां होंगी। इससे चंपावत चाय बागान को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।
चाय बागान में 11.21 करोड़ से विकसित होंगी पर्यटन सुविधाएं
स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत हो रहे काम, कार्यक्रम में जुड़ेंगे सीएम
चंपावत जिला मुख्यालय के नजदीक शिलिंगटाक में बना व्यू प्वाइंट
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |