Monday, October 13News That Matters

उत्तराखंड:आपदा में होने से वाले कार्य समय पर हो पूर्ण, कार्यों को संपादित करने में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, आपदा बैठक में जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 में दैवी आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय/सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपंन हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की कार्य योजनाओं की प्रगति, टेंडर प्रक्रिया की स्थिति, कार्यादेश इत्यादि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अपने-अपने विभागों की योजनाओं/कार्यों की अद्यतन स्थिति, टेंडर प्रक्रिया तथा कार्यादेश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से एसडीआरएफ एवं नॉन-एसडीआरएफ फंड्स के सापेक्ष कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय पर दिए गए कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति पर गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को कार्यों के लिये निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर तक अन्य प्रस्तावित कार्यों के लिये एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करें तथा उससे संबंधित प्रक्रियाओं को भी समय पर पूर्ण करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह, जिला अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रुद्रप्रयाग इंद्रजीत बोस सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *