Monday, October 13News That Matters

उत्तराखंड: महिला अस्पताल में शर्मनाक लापरवाही, वेटिंग वार्ड में हुआ प्रसव, डॉक्टर की सेवाएं खत्म,

उत्तराखंड:  तीर्थनगरी हरिद्वार के जिला महिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। प्रसव के लिए सोमवार की रात जिला महिला अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला को महिला चिकित्सक ने भर्ती यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी प्रसव में समय हैं। लेकिन प्रसूता प्रसव पीड़ा से तड़फती रही, महिला के परिजनों द्वारा बार-बार महिला चिकित्सक और स्टॉफ के आगे गर्भवती महिला को भर्ती करने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन चिकित्सक व स्टॉफ का दिल नही पसीजा और संवेदनहीन बना देखता रहा।

अस्पताल में गर्भवती महिला ने कुछ घंटो बाद फर्श पर प्रसव पीडा से तड़फते हुए बच्ची को जन्म दे दिया। जिसकी जानकारी लगते ही अस्पताल स्टॉफ में हड़कम्प मच गया और अनन-फनन में स्टॉफ ने महिला को भर्ती कर लिया। मामला सीएमओ तक पहुंचने पर घटना के सम्बंध में प्रभारी पीएमएस द्वारा पूरे प्रकरण के लिए चिकित्सकों की चार सदस्य टीम गठित की गयी है। बताया जा रहा हैं कि टीम ने अपनी जांच पूरी कर पीएमएस को सौप दी है। पीएमएस की ओर से पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेजी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *