उत्तराखंड: दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती तथा भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 122 वीं जयंती बहुत ही हर्षोल्लास एवं सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गईअ
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि
सत्य व अहिंसा का मार्ग अपनाने के कारण,दया व करुणा का भाव दिखाने के कारण, कर्तव्य परायणता तथा ईमानदारी के पथ पर चलने के कारण,सादा जीवन उच्च विचार अपनाने के कारण तथा देश भक्ति तथा मातृभूमि से अटूट प्यार के कारण एक साधारण सा बालक मोहन दास आगे चलकर महात्मा गांधी कहलाया।
श्री गर्ग ने बताया कि मोहनदास करमचंद गांधी ने देश की आजादी के लिए सब कुछ होते हुए भी सब कुछ त्याग दिया तथा अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के पश्चात जब 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी को भारत का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने के लिए आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने बहुत ही विनम्रता पूर्ण ढंग से प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का आग्रह स्वीकार नहीं किया। प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति का पद स्वीकार न करने पर उन्हें राष्ट्रपिता की संज्ञा दी गई।
दया व करुणा का भाव रखने के कारण,सत्य व अहिंसा का मार्ग अपनाने के कारण तथा ईमानदारी एवं सादा जीवन व्यतीत करने के कारण आचार्य विनोबा भावे ने उन्हें साबरमती के संत कहा।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल ने शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्रीजी में हिमालय जैसा दृढ़ निश्चय,सागर सी अथाह गहराई तथा दीपक की तरह उत्तरदायित्व की भावना थी।उनमें अपने बुद्धि विवेक से कठिन से कठिन परिस्थितियों को संभालने की अद्भभुत क्षमता थी।सत्ता और शक्ति का त्यागपूर्वक उपभोग और मानवता में अटूट विश्वास ही शास्त्री जी का धर्म था।वह भारतीय जनता के सच्चे हृदय सम्राट थे।अकाल की स्थिति में शास्त्रीजी के कहने पर ही भारतवासियों ने मंगलवार का व्रत प्रारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है
निबंध प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहे
मिनी वर्ग में
प्रथम स्थान कु महिमा कक्षा 8
द्वितीय स्थान कु आलिया कक्षा 7
तृतीय स्थान मारुति नंदन कक्षा 6
जूनियर वर्ग में
प्रथम स्थान कु इकरा गौर कक्षा 10
द्वितीय स्थान कु आसना कक्षा 9
तृतीय स्थान कुणाल द्विवेदी कक्षा 10
सीनियर वर्ग में
प्रथम स्थान अजरा गौर कक्षा 12
द्वितीय स्थान कु जुबेरिया कक्षा 11
तृतीय स्थान कु दामिनी कक्षा 12
को दिया गया। सभी विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल,सुंदर एवं सुव्यवस्थित संचालन श्रीमती कल्पना सैनी एवं रजत बहुखंडी ने किया।
निर्णायक की भूमिका में श्रीमती ललिता,श्री नेत्रपाल एवं श्री विजय त्यागी रहे। इस अवसर पर संजय पाल, निखिल अग्रवाल,सुधीर सैनी, संगीता गुप्ता,अनुदीप,पारुल, शर्मा,अर्चना पाल,तनु देवी, कु शहरीन, सैयद त्यागी, कु हिमांशी,राजकुमार, वसीम अशोक,लोकेश एवं महावीर आदि उपस्थित रहे।