Tuesday, January 13News That Matters

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन, हरिद्वार में सरकारी दफ्तर आज बंद—प्रदेशभर में शोक

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन, हरिद्वार में सरकारी दफ्तर आज बंद—प्रदेशभर में शोक

उत्तराखंड की राजनीति की महत्वपूर्ण हस्तियों में शुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का देर रात निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे भट्ट ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।

सरकार ने हरिद्वार में आज सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का निर्णय लिया है, जबकि राज्यभर में शोक स्वरूप विभिन्न सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों ने श्रद्धांजलि दी। दिवाकर भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे और उन्हें आंदोलन का ‘फ़ील्ड मार्शल’ भी कहा जाता था।

राजनीतिक जगत में उनके योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उनकी अंतिम यात्रा आज हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट में संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *