भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में ‘वीबी जी राम जी’ योजना के तहत एक महत्वपूर्ण जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना और योजना की बारीकियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराना था।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने की यात्रा शुरू हो चुकी है। उन्होंने जोर दिया कि विकसित भारत के लिए विकसित गांव का होना अनिवार्य है। यह योजना न केवल ग्रामीण विकास को गति देगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
मुख्य वक्ता स्वराज विद्वान ने योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने विकास की गति को बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। अब इस योजना के तहत:
रोजगार दिवसों को बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है।
कार्य का भुगतान 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। देरी होने की स्थिति में लाभार्थी को ब्याज सहित भुगतान प्राप्त होगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से अब ‘काली कमाई’ के रास्ते बंद हो गए हैं और विकास का पैसा सीधे जनता तक पहुंच रहा है।
महानगर प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग और गांव-गांव जाकर इस योजना के लाभ बताएं। वहीं, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और अफवाहों को मात देने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जन-जागरूकता अभियान चलाना होगा। यह योजना ग्रामीण भारत की सूरत बदलने वाली साबित होगी।