शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीएवी कॉलेज इकाई ने हरेला पखवाड़ा अभियान के तहत आज पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत परिषद कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने कालेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे।
डीएवी इकाई अध्यक्ष करन घाघट ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में 16 से 26 तक हरेला पखवाड़ा मना रहे हैं। पौधरोपण में सीट बॉल तकनीक का प्रयोग किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम में मुख्या नियन्तक डॉ अतुल कुमार, कॉलेज इकाई अध्यक्ष करन घाघट, मन्त्री नवदीप राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ पुष्पेंद्र कुमार, सागर तोमर, राहुल चौहान, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, किरन कठायत, गौरव तोमर, विपिन भट्ट, दयाल बिष्ट, करन, अभिजीत, राजा गोदियाल, पवन आदि मौजूद रहे।