उत्तराखंड : आदि कैलाश के बाद अब पर्यटन के शिखर पर होगा मुनस्यारी, पर्यटकों के लिए होगी ये खास सुविधा
उत्तराखंड : आदि कैलाश के बाद अब पर्यटन के शिखर पर होगा मुनस्यारी, पर्यटकों के लिए होगी ये खास सुविधा
उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। पहाड़ और प्रकृति के अद्भुत नजारे को देखने के लिए यहां न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग यहां आते हैं। वैसे तो उत्तराखंड में पर्यटन स्थलों की कमी नहीं है, लेकिन अब एक और स्थान है जो पर्यटकों की पहली पसंद बनने जा रहा है और ये जगह है मुनस्यारी।
आदि कैलाश और ऊं पर्वत तक पर्यटकों की सुगम पहुंच के चलते इस वर्ष हिमनगरी में ग्रीष्म काल में पर्यटकों की आमद कम रही। अब उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात के बाद पर्यटकों का रुख मुनस्यारी की ओर होगा।
नवरात्र के बाद शुरू होने वाले बंगाली सीजन के लिए पर्यटन कारोबारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार 20 से 25 हजार पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन सहित ग्रीष्मकालीन सीजन में आदि कैलाश तक कुल सात हजार पर्यटक पहुंचे।
यूं तो मुनस्यारी में मानसून काल को छोड़ वर्षभर पर्यटकों की आमद रहती है। लेकिन इस बार ग्रीष्मकाल में पर्यटकों ने मुनस्यारी का रुख कम किया। आदि कैलाश और ऊं पर्वत तक सड़क बनने के कारण वहां पहुंच आसान हो गई है। इसके चलते इस वर्ष पर्यटकों का रुख धारचूला तहसील के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों की ओर अधिक रहा।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो जाने के बाद लोगों ने आदि कैलास और ऊं पर्वत को ज्यादा महत्व दिया। आदि कैलाश और ऊं पर्वत का क्षेत्र करीब साढ़े 10 हजार से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर है, जहां अब हिमपात होने लगा है। इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड के चलते यहां शीतकालीन पर्यटन कम होगा और पर्यटक लगभग साढ़े सात हजार फीट की ऊंचाई पर बसी हिमनगरी मुनस्यारी का रुख करेंगे।
मुनस्यारी उत्तराखंड में बंगाली पर्यटकों की पहली पंसद है। नवरात्र से पहले और उसके बाद यहां उनका हुजूम उमड़ पड़ता है। इस वर्ष नवरात्र से पहले पर्यटक कम पहुंचे। बंगाल में दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद पर्यटकों का रुख मुनस्यारी की ओर होगा। होटल एसोसिएशन के देवेंद्र सिंह ने बताया कि बंगाल से काफी बुकिंग आई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 20 दिन में 20-25 हजार बंगाली पर्यटक मुनस्यारी पहुंचेंगे ।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |