Thu. Nov 21st, 2024

फूल-मालाओं के साथ अंडे-टमाटर भी मिलेंगे…रश्मिका मंदाना की ट्रोलिंग पर बोले किच्चा सुदीप |

फूल-मालाओं के साथ अंडे-टमाटर भी मिलेंगे...रश्मिका मंदाना की ट्रोलिंग पर बोले किच्चा सुदीप |

फूल-मालाओं के साथ अंडे-टमाटर भी मिलेंगे...रश्मिका मंदाना की ट्रोलिंग पर बोले किच्चा सुदीप |

फूल-मालाओं के साथ अंडे-टमाटर भी मिलेंगे…रश्मिका मंदाना की ट्रोलिंग पर बोले किच्चा सुदीप |

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने ट्रोलिंग पर अब अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि एक सफल कलाकार की जिंदगी में हार-मालाओं के साथ साथ पत्थर भी होते हैं। दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि उन्होंने फिल्म ‘कांतारा’ अभी नहीं देखी, क्योंकि उन्हें इसके लिए समय नहीं मिला। इसके बाद सोशल मीडिया पर रश्मिका को खूब ट्रोल किया जाने लगा। खबर आई थी कि रश्मिका को कन्नड़ सिनेमा बिजनेस द्वारा बैन भी कर दिया गया है। हालांकि, रश्मिका ने उन पर ऐसे किसी भी एक्शन से इनकार किया है। अब किच्चा सुदीप ने रश्मिका का समर्थन किया और अभिनेत्री को लेकर वायरल हो रही खबर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले किच्चा सुदीप
रश्मिका के मामले पर किच्चा सुदीप ने कहा, ‘जो है, सो है। आप शब्दों की हेराफेरी कैसे कर सकते हैं? अगर आप 15-20 साल पहले देखें तो समाचार चैनल हमारा इंटरव्यू करते थे और उस वक्त वह सब कुछ नया था, लेकिन डॉ. राजकुमार सर के समय सिर्फ दूरदर्शन और अखबार के अलावा कुछ नहीं था, इसलिए आप यह तर्क कैसे दे सकते हैं कि आज जो मीडिया मौजूद है, वह बेहतर है। यह कहना गलत है कि मीडिया रिपोर्ट्स के चलते सबकुछ गलत हो रहा है। हमें इससे निपटना चाहिए। हमें हमेशा आगे बढ़ना चाहिए और जब आप एक बार पब्लिक फिगर बन जाते हैं तो आपका स्वागत फूल-मालाओं से भी होता है और अंडों, टमाटर और पत्थर से भी।

रश्मिका को दी सलाह
किच्चा सुदीप ने इस दौरान रश्मिका को भी एक सलाह दे डाली। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें इसका सामना करना चाहिए। जब हमें पता है कि ऐसा होने वाला है तो मेरा मानना है कि हम जो बोल रहे हैं, उसके बारे में सोच लेना चाहिए कि हम क्या कह रहे हैं, कैसे कह रहे हैं और इसे कहने का इरादा क्या है? आप दो या 10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ फेसबुक और ट्विटर अकाउंट बनाना चाहते हैं, लेकिन आप इन भयानक परिस्थितियों के बारे में नहीं जानते हैं।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *