Fri. Nov 22nd, 2024

गजब : राजधानी दून के शहरी क्षेत्र में घूमता आईना…

घटिया गुणवत्ता और अव्यवस्थित सिस्टम से जूझ रही जनता!

*लैंसडाउन चौक पर भाजपा महानगर कार्यालय के सामने का दृश्य दुर्घटना को दे रहा न्योता

देहरादून – सड़कों और नालियों के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की शिकायतें जहां सामने आती रहती हैं, वही इस तरह के घटिया निर्माण होने के कारण सड़क एवं नालियां अधिक समय तक ठीक-ठाक नहीं रहती हैं और वह संबंधित सरकारी विभाग अथवा सरकारी सिस्टम को आईना दिखाती रहती हैं| यही नहीं, आए दिन सड़कों के बीचो-बीच गड्ढे खोदकर डाल देना तथा लंबे समय तक उनकी कोई भी सुध न लेना भी शायद सरकारी सिस्टम में समाहित है? राजधानी की सड़कों और चौराहों के आसपास के अनेक नजारे इन दिनों इसी सरकारी अव्यवस्थित सिस्टम को जिस तरह से आइना दिखा रहे हैं, वह आम जनता के साथ ही विदेशी एवं बाहरी विभिन्न राज्यो से आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों के लिए कितना दुखद एवं सुखद अनुभव प्राप्त करने वाला है, इसका स्वत: ही अनुमान लगाया जा सकता है | राजधानी दून में अनेक स्थानों पर यूं तो कई गड्ढे जल संस्थान एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित खोदे हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन स्थानीय परेड ग्राउंड स्थित भाजपा महानगर कार्यालय के ठीक सामने सड़क के बीचो बीच एक ऐसा ही नजारा देखा जा सकता है, जो कि सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है |जहां पर यह नजारा है वहां से सहस्त्रधारा तथा अन्य पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाली यात्री बसें तो गुजर ही रही है, साथ ही सिटी बसें और विक्रम यात्री वाहन के अलावा और भी वाहन इधर से होकर गुजरते हैं | ऐसे में निश्चित रूप से दुर्घटना को न्योता भी दिया जा रहा है|सवाल यह है कि आखिर इस सिस्टम के लिए कौन जिम्मेदार है?

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरों रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *