अपने संघर्ष पर अवंतिका दसानी ने की बात, बोलीं- भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता|
अवंतिका ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से जुड़ी कई अनकही चीजें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में भाग्यश्री की बेटी होने की वजह से कोई काम नहीं देता है।
अभिनेत्री अवंतिका दसानी चर्चा में हैं। हाल ही में अवंतिका ने अपने फिल्मी करियर और स्ट्रगल पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाग्यश्री की बेटी होने के कारण इंडस्ट्री में काम नहीं मिल जाता है। बता दें कि अवंतिका ने वेब सीरीज ‘मिथ्या’ में अपने अभिनय का जादू दर्शकों पर खूब चलाया। हाल ही में अवंतिका ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना उनके लिए आसान नहीं रहा। अभिनय की दुनिया में दस्तक देने से पहले अवंतिका कॉरपोरेट दुनिया में काम कर रही थीं।
अवंतिका ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से जुड़ी कई अनकही चीजें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में भाग्यश्री की बेटी होने की वजह से कोई काम नहीं देता है। इस दौरान अवंतिका ने नेपोटिज्म पर भी बात की और कहा कि वह नेपोटिज्म की वजह से एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट जॉब में भी अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि, समय के आगे किसकी चलती है। अवंतिका दसानी प्राइवेट नौकरी छोड़कर एक्टिंग क्षेत्र में आईं।
एक्टिंग के क्षेत्र में आने के बाद अवंतिका दसानी ने अपनी अलग पहचान बनाई है। अवंतिका ने कहा, ‘मैंने एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था। मैं फ्लो में आगे बढ़ी। सच कहूं तो मैंने काफी मेहनत से पढ़ाई की। कॉलेज में टॉप किया। इसके बाद लंदन भी गई।’ अवंतिका का कहना है कि ‘मैं अच्छा काम कर रही थी, पर उससे ज्यादा खुश नहीं थी। फिर मेरे भाई ने मुझे प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने के लिए कहा और मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया।’
अवंतिका का कहना है ‘मुझे फिल्मी परिवार, स्टार किड और नेपोटिज्म की बहस में पड़ना पसंद नहीं था। मैं इन सारी चीजों से परेशान हो जाती थी, पर अब मैं खुश हूं।’ अवंतिका का कहना है कि उन्होंने घर पर असलियत सीख ली थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे ये काफी पहले ही समझ आ गया था कि यहां मुझे कैसे संघर्ष से गुजरना पड़ेगा। मां ने हम दोनों को अच्छी तरह से तैयार किया। मैंने अपने भाई को संघर्ष करते देखा था। भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता। सिर्फ परफॉर्मेंस से मिलता है। अगर आप किरदार में फिट होते हैं, तो ही आपको काम मिलता है।’ अवंतिका के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह तमिल फिल्म नेनु स्टूडेंट सर में दिखाई देंगी।
उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |