Friday, November 28News That Matters

“UPCL की बड़ी कार्रवाई: 3.30 लाख स्मार्ट मीटरों की इंस्टॉलेशन पर रोक, गुणवत्ता को लेकर उठे गंभीर सवाल”

“UPCL की बड़ी कार्रवाई: 3.30 लाख स्मार्ट मीटरों की इंस्टॉलेशन पर रोक, गुणवत्ता को लेकर उठे गंभीर सवाल”

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने राज्य में लगाए जा रहे लगभग 3.30 लाख स्मार्ट मीटरों की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। यह फैसला मीटरों की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बाद लिया गया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने कई बैचों की गुणवत्ता-जांच (Quality Check) पूरी किए बिना ही इन्हें फील्ड में लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
उपभोक्ताओं की शिकायतों और तकनीकी टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद UPCL ने निर्देश दिए हैं कि जब तक सभी मीटरों की गुणवत्ता मानकों के अनुसार प्रमाणित नहीं हो जाती, तब तक इंस्टॉलेशन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटरों में रीडिंग सटीकता, नेटवर्क कनेक्टिविटी और बिलिंग से जुड़े मुद्दे सामने आए हैं, जिन्हें जांच के बाद ही क्लियर किया जा सकेगा।
ऊर्जा विभाग के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग या खराब मीटरों से होने वाली असुविधा से बचाना है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि ये मीटर उपयोग के योग्य हैं या इनकी सप्लाई करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *