Tuesday, October 28News That Matters

उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आज सीएम धामी समेत शामिल होंगे अन्य बड़े नेता

उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आज सीएम धामी समेत शामिल होंगे अन्य बड़े नेता

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा मंगलवार को यहां प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। कार्यशाला में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश मीडिया टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि कार्यशाला में प्रदेश के सभी प्रदेश प्रवक्ता, सह मीडिया प्रभारी एवं मीडिया पैनलिस्ट के साथ सभी जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चों के जिला मीडिया प्रभारी शामिल होंगे। कार्यशाला में लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया रणनीति के साथ चुनावी दृष्टि से संगठनात्मक रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राजसभा सदस्य अनिल बलूनी मार्गदर्शन देंगे। साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में मीडिया समन्वय की दृष्टि से उत्तराखंड प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *